ग्राम प्रधान व सचिव पर गबन का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
# ग्राम प्रधान व सचिव पर गबन का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के अरूवां ग्राम के निवासियों ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये मछलीशहर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। लोगों ने प्रधान व सेक्रेटरी पर विकास योजनाओं के 94 लाख 67 हजार 820 रूपये के गबन का आरोप लगाया। साथ ही उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे को ज्ञापन देकर जांच करते हुये कार्यवाही की मांग किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त गांव के प्रधान व हल्का सेक्रेटरी वर्ष 2016-17से वर्ष 2019-20 में लगभग 95 लाख रूपये विकास योजनाओं पर व्यय किये। इसमें कागजी कोरम पूरा कर सरकारी धन का गबन करते हुये बंदरबांट भी कर लिया गया। इसके चलते ग्रामवासी योजना का लाभ पाने से वंचित हैं तथा गांव का विकास भी अवरूद्ध है। टीम गठित कर सभी योजनाओं में हुये व्यय की भौतिक सत्यापन कर जांच करते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया। इस अवसर पर कमलेश कुमार, साहब लाल, संजय, अजय, नन्द लाल, कल्लू, विक्रम कुमार, तारा देवी, लालती, संगीता, जय देवी, उर्मिला, दिल बहादुर, संदीप, दयाराम, मंगरू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments