भक्ति, ज्ञान व वैराग्य का समावेश है श्रीमद्भागवत मेंः जगदीश चन्द्र
# भक्ति, ज्ञान व वैराग्य का समावेश है श्रीमद्भागवत मेंः जगदीश चन्द्र
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के हूंसेपुर गांव में स्थित राज राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ बीते शुक्रवार से हो गया। 8 नवम्बर तक चलने वाली कथा का समापन पूजन के बाद महायज्ञ से होगा। दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक कथा होगी तथा शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रीकृष्ण लीला का मंचन होगा। इसके साथ ही 10 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे से देर रात्रि तक महाप्रसाद का वितरण होगा। शनिवार को कथा में वृंदावन मथुरा से पधारे कथा वाचक व्यास जगदीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कथा में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य का समावेश है। भगवान सर्वत्र है। केवल हमें आपको महसूस करने की जरूरत है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में कथा सुनने का अलग महत्व है। इस दौरान वाचक ने श्री भगवान पूजन, नारद चरित्र, कुन्ती स्तुति व भीष्म स्तुति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व आईएएस रमाकान्त शुक्ला, सदाकान्त शुक्ला, अनुराग, आशुतोष, उमानाथ, महेन्द्र कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कथा समाप्त होने के उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया।
No comments