Breaking News

लायंस परिवार के ‘नेकी की दीवार’ का शुभारम्भ 25 से

# लायंस परिवार के ‘नेकी की दीवार’ का शुभारम्भ 25 से
जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा नेक की दीवार कार्यक्रम के तहत ‘नेकी की दुकान’ लगायी जायेगी। उक्त दुकान का शुभारम्भ 25 दिसम्बर दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे से शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग पर स्थित पापुलर रोलिंग मिल के गेट पर होगा। उक्त स्थल पर नेकी की दुकान लगाकर जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किये जायेंगे। इस आशय की जानकारी संस्थाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments