Breaking News

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अटल गुप्ता का तीन दिवसीय दौरा तय

# राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अटल गुप्ता का तीन दिवसीय दौरा तय
लखनऊ। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अटल गुप्ता का उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय दौरा सुनिश्चित हुआ है। इस आशय की जानकारी देते हुये महासभा के मीडिया सेल ने बताया कि श्री गुप्ता 27 दिसम्बर को कोयम्बटूर (केरल) से हवाई जहाज से चलकर वाराणसी पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करके 28 दिसम्बर को वह गाजीपुर में आयोजित एक बैठक में शामिल होने जायेंगे जिसके बाद 29 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जौनपुर पहुंचेंगे। यहां श्री गुप्ता जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित भगवान राज राजेश्वर शहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर अति विशिष्ट अतिथि हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल हैं।

No comments