Breaking News

शहंशाह आब्दी बनाये गये राष्ट्रीय सचिव

# शहंशाह आब्दी बनाये गये राष्ट्रीय सचिव
जौनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने सै. शहंशाह आब्दी प्रबंधक फिज्जा महिला डिग्री कालेज को राष्ट्रीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद मनोनीत कर दिया। इस मनोनयन पर गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, लखनऊ, नोएडा सहित अन्य जनपदों के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुये कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने एक ऐसे व्यक्तित्व को बागडोर सौंपी है जिनका जनाधार न सिर्फ पूर्वांचल, बल्कि प्रदेश के साथ देश में भी जाना जाता है। बता दें कि श्री आब्दी बलिया टीडीपीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं जो गाजीपुर के ताजपुर डेमा के मूल निवासी हैं। साथ ही जौनपुर से उनका खास लगाव है। यही वजह है कि यहां पर उनके समर्थकों ने खुशी जताते हुये इस निर्णय की सराहना किया है।

No comments