लखनऊ में हुई बैठक में संघर्ष का हुआ ऐलानः डा. अतुल यादव
जौनपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यसमिति की आयोजित बैठक में जनपद के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहां से लौटे जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने बताया कि लखनऊ के कामन हॉल बी ब्लाक दारूल सफा में आयोजित बैठक में शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर संघर्ष का ऐलान किया गया। डा. यादव ने बताया कि उक्त बैठक में सहभागिता करने वालों में उनके अलावा मण्डलीय मंत्री यशवंत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार सरोज, जिला प्रवक्ता रविन्द्र बहादुर सिंह, मछलीशहर तहसील अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी प्रमुख रहे।
No comments