ठण्ड में अलाव जलवाना है पुनीत कार्यः तिलकराज
# ठण्ड में अलाव जलवाना है पुनीत कार्यः तिलकराज
शिक्षक नेता ने आधा दर्जन स्थलों पर जलवाये अलाव
जौनपुर। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह द्वारा नगर के आधा दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर ठण्ड में बचाव हेतु अलाव जलवाया गया। यह व्यवस्था नगर के टीडी कालेज रोड, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका विद्यालय, बीआरपी इण्टर कालेज के पास सहित न्य जगह किया गया। अलाव की व्यवस्था करते हुये श्री सिंह ने कहा कि ठण्ड में राहगीरों के लिये अलाव जलवाना एक पुनीत कार्य है। उन्होंने हर स्वयंसेवी संस्थानों से आह्वान किया कि वे जबरजस्त ठण्ड को देखते हुये अलाव जलवाने में सहयोग करें। इस अवसर पर भाजपा नेता राहुल सिंह, संतोष मिश्रा सुग्गु, विवेक सिंह, रामसिंह, मुन्ना, संदीप सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments