Breaking News

जेसीआई शाहगंज शक्ति ने मनाया क्रिसमस पर्व

# जेसीआई शाहगंज शक्ति ने मनाया क्रिसमस पर्व
जौनपुर। शाहगंज नगर की जेसीआई शाहगंज शक्ति ने बुधवार को क्रिसमस का त्योहार मनाया जहां बच्चों को चाकलेट्स व टोपी को बंटाते हुये उपहार के रूप में केक दिया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष रीता जायसवाल ने प्रभु यीशु के बताये रास्ते पर चलने की बात कही। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रीता सोनी, डा. मौलश्री चित्रवंशी, गीता जायसवाल मुन्नी, एकता नीलम, अमृता जायसवाल, सुमन, रूमा, अल्पना, प्रियंका सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments