जनपद के तीन खिलाड़ी अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिये रवाना
# जनपद के तीन खिलाड़ी अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिये रवाना
जौनपुर। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद के 3 खिलाड़ी सब जूनियर बालक वर्ग में हिस्सा लेने के लिये रवाना हो गये। ये खिलाड़ी आदित्य सिंह, शौर्य प्रताप कौशिक एवं शिवम बिन्द हैं। उक्त प्रतियोगिता में भारत के अलावा भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित तमाम देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये जौनपुर ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव संजय पाल ने बताया कि जिले में ताइक्वाण्डो का प्रचार-प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। बच्चों, किशोरों एवं युवाओं का रूझान इस खेल के प्रति बढ़ रहा है। प्रतियोगिता में टीम कोच के रूप में चयनित संजय पाल ने बताया कि संघ के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, उपाध्यक्ष वसीम अहमद निजाम सहित अन्य प्राधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने उपरोक्त खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
No comments