शिक्षा प्रेरक नये साल का जश्न मनायें या नौकरी छीन जाने का गमः राज यादव
# शिक्षा प्रेरक नये साल का जश्न मनायें या नौकरी छीन जाने का गमः राज यादव
जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि वर्तमान की तानाशाही सरकार ने साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम योजनान्तर्गत कार्य कर रहे देश के लगभग 5 लाख, उत्तर प्रदेश के सवा लाख तथा जौनपुर के 3028 शिक्षा प्रेरकों की नौकरी बीते 31 मार्च 2018 को छीन लिया है। शिक्षा प्रेरकों को बेरोजगार करने के साथ सत्ते के नशे में चूर भाजपा सरकार लगभग 35 महीने का मानदेय भी डकार गयी जिसके विरोध में बेरोजगारी की मार झेल रहे शिक्षा प्रेरकों ने दिल्ली, लखनऊ सहित अपने जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल, आमरण अनशन, धरना-प्रदर्शन आदि करते रहे। इतना ही नहीं, नौकरी व बकाये मानदेय को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक, मंत्री, सांसद को अपना मांग पत्र पिछले 35 महीने से चले सौंपते आ रहे हैं। सभी लोग प्रेरकों को बस आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे। किसी भी जनप्रतिनिधि के पास समय नहीं है जो शिक्षा प्रेरकों के संविदा बहाली एवं बकाये मानदेय दिलाने के लिये आगे आये। श्री यादव ने कहा कि अब सवा 5 लाख शिक्षा प्रेरकों के समझ में नहीं आ रहा है कि वे नये साल का जश्न मनाये या फिर अपनी नौकरी जाने तथा बकाया मानदेय न मिल पाने का गम मनाये।
No comments