मजलिसे अजा 12 जनवरी को
मजलिसे अजा 12 जनवरी को
जौनपुर। शेख अनवार हसन मरहूम बलुआ घाट स्थित मो. अली खान के इमामबाड़े में 12 जनवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से मजलिसे अजा बराए इसाले सवाब होगी जिसको खेताब मौलाना मेराज हैदर खान आजमगढ़ करेंगे। साथ ही सोजख्वानी सै. गौहर अली जैदी सहित उनके हमनवा पढ़ेंगे जबकि पेशखानी आदिल जैदी मिर्जापुरी, हसन फतेहपुरी, मुफ्ती हाशिम मेंहदी व डा. शोहरत जौनपुरी करेंगे। बाद खत्म मजलिस अंजुमन मजलूमिया पोस्तीखाना नौहा व मातम करेंगी। इस आशय की जानकारी पत्रकार सै. हसनैन कमर दीपू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
No comments