150 शिक्षकों को दिया गया निष्ठा एप का प्रमाण पत्र
# 150 शिक्षकों को दिया गया निष्ठा एप का प्रमाण पत्र
जौनपुर। रामपुर क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर निष्ठा एप प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ जहां प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके बताया गया कि यह कार्यक्रम एनसीईआरटी व एससीआरटी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रत्येक ब्लाकों में चलाया जा रहा है। इसके तहत विद्यालय में गुणवत्ता की सुधार लाने में विभिन्न विधियों गतिविधियों एवं आईसीटी आधारित शिक्षण को प्रशिक्षकों ने विभिन्न माड्यूल के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। तत्पश्चात् खण्ड शिक्षा अधिकारी बरसठी सुरेन्द्र सिंह पटेल ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर विनोद सिंह, संतोष बघेल, निजामुद्दीन, लाल बहादुर, विशाल सिंह, विनोद पाण्डेय, नीलम यादव, प्रशान्त पाण्डेय सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments