शीतला चौकियां धाम में सामूहिक विवाह 23 जनवरी को
# शीतला चौकियां धाम में सामूहिक विवाह 23 जनवरी को
जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में 23 जनवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जहां जनपद के 12 जोड़े सम्मिलित होंगे। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम आयोजक आशीष माली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक 12 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जनपद के तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे।
No comments