Breaking News

डाककर्मियों ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर किया हड़ताल

# डाककर्मियों ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर किया हड़ताल
जौनपुर। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर बुधवार को प्रधान डाकघर में 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया गया। सभी कर्मचारी पूर्ण रूप से हड़ताल करते हुये धरने पर बैठे जहां सभी एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद किये। प्रधान डाकघर के मुख्य प्रवेश द्वार पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुये सचिव राम उजागिर यादव ने सरकार की कर्मचारी विरोधी एवं आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना किया। साथ ही अन्य कर्मचारियों ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभाजीत पाल, हरिशंकर यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, राकेश सिंह, राकेश त्रिपाठी सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर संघ ने बताया कि 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के सभी 53 डाकघरों के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

No comments