Breaking News

अंजू पाठक ने 6वें प्रवास में टटोलीं ग्रामीणों की समस्याएं

# अंजू पाठक ने 6वें प्रवास में टटोलीं ग्रामीणों की समस्याएं
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पास स्थित जासोपुर गांव में 6वें प्रवास पर भाजपा नेत्री अंजू पाठक शुक्रवार को आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र जाकर आंगनवाड़ी कार्यकत्री अंजूलता से मिलीं। इस दौरान उन्होंने पाया कि 39 बच्चों में से 3 वर्ष से 6 वर्ष के 49 बच्चे, 7 माह से 3 वर्ष के 44 बच्चे, 5 गर्भवती महिलाएं और 6 धात्री माताएं हैं। इसके बाद वह जासोपुर के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल जासोपुर के प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश से मुलाकात हुईं जहां उन्होंने बताया कि 78 छात्र व 80 छात्राएं हैं। साथ ही मौजूद आशा मौर्य, विजयलक्ष्मी एवं वर्तिका यादव से मुलाकात करके बात कीं जहां आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि चखहाजी-बक्श में 153 एवं जासोपुर में 909 मतदाता हैं। वहीं तारा यादव जो जासोपुर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं, ने बताया कि गांव में आयुष्मान के 99 फार्म भरे गये थे जिनमें से 75 लोगों को कार्ड मिल चुका है जबकि 24 कार्ड बाकी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव में जाकर और बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करवाकर देश के भविष्य में भागीदार बनाने का काम करें। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments