Breaking News

अघोरेश्वर महाप्रभु का 68वां प्राकट्य दिवस धूमधाम से मना

# अघोरेश्वर महाप्रभु का 68वां प्राकट्य दिवस धूमधाम से मना
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह की जनपद शाखा में अघोरेश्वर महाप्रभु का 68वां प्राकट्य दिवस गुरूवार को विधिवत पूजन, अर्चन व आरती के साथ मनाया गया जहां उपस्थित लोगों को प्रसाद दिया गया। इस मौके पर शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रत्येक वर्ष माघ कृष्ण चतुर्दशी के दिन श्री सर्वेश्वरी समूह के श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया जाने वाला अनन्य दिवस पर्व का महात्म्य अघोरेश्वर महाप्रभु के साथ घटी एक अलौकिक घटना से है। महाप्रभु के शब्दों में ‘मैं भिक्षाटन कर जीवन यापन करता रहता था। हर जगह तिरस्कारपूर्ण शब्दावली से ही स्वागत होता था। बहुत उपेक्षित रहा मैं और बहुत दिनों का भूखा भी था। आज ही के दिन मां ने एक बुढ़िया के रूप में अपने फांकते हुये अन्न में से एक मुट्ठी मुझे दिया। इसी दिन से मुझे अन्न-वस्त्र इतना मिला कि मैं दूसरों की तरफ टारने लगा। इसी क्रम में वरिष्ठ सदस्य अश्वनी सिंह ने अघोरेश्वर महाप्रभु की एक वाणी की तरफ इंगित करते हुये कहा कि अन्नपूर्णा का अपमान ईश्वर भी नही माफ करते हैं। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह, राकेश पाठक, अजीत सिंह, सुशील गुप्ता, अनुप सिंह, फुन्नन रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments