Breaking News

विद्यार्थियों को क्रियाशील बनाने के लिये हरसम्भव प्रयास होः डा. देवव्रत

विद्यार्थियों को क्रियाशील बनाने के लिये हरसम्भव प्रयास होः डा. देवव्रत
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन बुधवार को डा. अरूण चतुर्वेदी ने झण्डारोहण किया। तत्पश्चात् उन्होंने युवाओं के लिये स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर्स, बीपी सिक्स के बारे में बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये रोवरिंग रेजरिंग महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करते हैं। इसी क्रम में डा. अजय दुबे ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स के माध्यम से हम पर्यावरण, जल, संस्कृति संरक्षण का विशेष ज्ञान होता है। वहीं बीपी सिक्स, योग, गांठे बंधन, स्काउट/गाइड का उद्देश्य दूसरे की सहायता करने सेवा करने की प्रेरणा देता है। इसके अलावा डा. राजीव रतन, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. देवव्रत मिश्रा सहित अन्य ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ रचनात्मक क्रियाओं द्वारा विद्यार्थियों को क्रियाशील बनाये रखने के लिये प्रयास किया जाना चाहिये। इस मौके पर आये लोगों के प्रति आभार डा. गीता सिंह ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. दिग्विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक ज्ञानचन्द्र चौहान, अजय चौहान, अम्बुज सिंह, आफशां तरन्नुम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments