विरोधियों के बहकाने में न आयें लोगः अनीता सिद्धार्थ
# विरोधियों के बहकाने में न आयें लोगः अनीता सिद्धार्थ
जौनपुर। सीएए व एनआरसी में नागरिकता देने का अधिकार है, न की किसी की नागरिकता लेने का। एनपीआर को लेकर विरोधियों के बहकाने में न आयें लोग। इससे राष्ट्र का हित नहीं होने वाला है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने खुटहन ब्लाक के ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में आयोजित डोर-टू-डोर नागरिक जागरूकता कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने गांव के सभी समुदाय के लोगों से बातचीत करके कानून के बारे में जानकारी दिया। साथ ही उक्त कानून को लोगों की बेहतरी का रास्ता बताया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मदन सोनी, महेन्द्र सिंह, नितिन, इन्द्रसेन सिंह, अली अहमद, विनोद, मो. अफरोज, वीरेन्द्र यादव, नितिन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments