मड़इया बाबा अखाड़े पर हुई दौड़ प्रतियोगिता
# मड़इया बाबा अखाड़े पर हुई दौड़ प्रतियोगिता
अजीत प्रथम, प्रमोद द्वितीय व विशाल तृतीय
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के मड़इया बाबा अखाड़े पर मंगलवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां 50 धावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी को पीछे छोड़ते हुये अजीत यादव ने 1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम यादव पूर्व अध्यक्ष राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज रहे जिन्होंने हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रथम अजीत यादव के अलावा प्रमोद यादव द्वितीय और विशाल कुमार तृतीय स्थान पाये। तत्पश्चात् अखाड़े के प्रशिक्षक धर्मेन्द्र यादव व रमाशंकर यादव ने प्रथम धावक अजीत यादव को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। साथ ही द्वितीय प्रमोद और तृतीय विशाल कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर धर्मवीर यादव, संजय यादव, संतोष यादव प्रधान, सचिन यादव प्रधान, कौशल यादव, सतीश पाल, लकी यादव, राजेश पाल, दीपक यादव, शुभम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments