शशांक ने परिवार सहित जौनपुर का नाम किया रोशन
# शशांक ने परिवार सहित जौनपुर का नाम किया रोशन
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के अमवा कला के शशांक ने जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का कार्य किया। जानकारी के अनुसार अरूण सिंह जो प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, के पुत्र शशांक का चयन अरूणाचल प्रदेश की अण्डर 19 क्रिकेट टीम में हो गया है। इससे परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। परिजनों के अनुसार शशांक की बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रही है जिसे परिवार के सकारात्मक माहौल ने जुनून में बदलने का कार्य किया। वह बचपन से ही मुख्य जोर अभ्यास पर देता था जो निरंतर अभ्यास से ही सुदूर जगह इतनी कम उम्र में यह सफलता हासिल किया। शशांक के चयन पर परिवार के अलावा गुरूजन, रिश्तेदार, नाना, नानी, मित्रों ने खुशी जताते हुये उसे बधाई दिया।
No comments