Breaking News

राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर जेसीआई ने करायी भाषण प्रतियोगिता

राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर जेसीआई ने करायी भाषण प्रतियोगिता
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने स्वामी विवेकानन्द जयन्ती की पूर्व संध्या पर शनिवार को ऋषिकुल एकेडमी स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने किया। विवेकानन्द जी पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम अरविन्द यादव, द्वितीय राजन बिन्द, तृतीय संजना मौर्य रही सहित अन्य प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को महापुरूषों को समझने में आसानी होती है। स्वामी जी ने शिकागो में आयोजित धर्म संसद में अपने विचारों से पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया। इसी क्रम में आशुतोष जायसवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द आजीवन हम लोगों के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। हमारी संस्था युवाओं की संस्था है, इसलिये स्वामी जी से प्रेरित होते हैं। विद्यालय के प्रबंधक ऋषिकेश दूबे ने संस्था की प्रशंसा करते हुये इस तरह के कार्यक्रम में आगे भी सहयोग करने वादा किया। उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल ने कहा कि विवेकानन्द युवाओं के मार्गदर्शक थे। छात्रों को उनसे सीखना चाहिये। आरिफ अंसारी ने विवेकानन्द जी के जीवन से छात्रों को परिचित कराया। कार्यक्रम का संचालन सचिव हफीज शाह ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक, जेसीआई से जुड़े लोग उपस्थित रहे। अन्त में आकाश केसरवानी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments