भाविप ने समाजसेवी के निधन पर किया श्रद्धांजलि सभा
भाविप ने समाजसेवी के निधन पर किया श्रद्धांजलि सभा
जौनपुर। भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष व प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख समग्र ग्राम विकास विक्रम गुप्त की माता के निधन पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा हुआ। परिषद के पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक के अराजी भूपतिपट्टी स्थित आवास पर हुई सभा में संस्थापक अध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि श्रीमती शान्ती देवी परिषद परिवार के लिये प्रेरणास्रोत थीं। इस कड़ी में पूर्व अध्यक्ष शरद पटेल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि माता जी एक ऐसी अदम्य साहसी व संघर्षशील महिला थीं जिन्होंने अपने जीवन काल में लोगों को खुश रखने का प्रयास किया। सभा की अध्यक्षता अतुल जायसवाल व संचालन अवधेश गिरि ने किया। इस अवसर पर अमित निगम, डात्र गौरव प्रकाश मौर्य, ऋषि श्रीवास्तव, सत्येन्द्र अग्रहरि, यूपी सिंह, प्रवीण पाठक, महेन्द्र प्रताप चौधरी, नीरज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, अतुल सिंह, डा. पीके सिंह, अभिषेक गुप्ता, सुधांशु अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments