Breaking News

अमर इण्टर कालेज के बच्चों ने किया मां सरस्वती पूजन

# अमर इण्टर कालेज के बच्चों ने किया मां सरस्वती पूजन
पढ़ाई से पहले मां की स्तुति अवश्य करें बच्चेः अमरनाथ यादव
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के ग्रामसभा महुवारी में स्थित अमर इण्टरमीडिएट कालेज में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन-अर्चन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गायन एवं कलात्मक कृतियों के माध्यम से मां सरस्वती के बारे में विविध रंग की गीतों के साथ दृश्यों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य अमरनाथ यादव ने छात्र-छात्राओं को मां सरस्वती की महिमा का गुणगान करते हुये बताया कि एक बार कुम्भकर्ण भगवान भोलेनाथ की तपस्या कर रहा था जो इंद्रासन मांगने वाला था। यह बात देवताओं को पता चली तो इन्द्र समेत सभी देवता ब्रह्मा जी के पास पहुंचे और कहे कि प्रभु कोई उपाय बतायें, अन्यथा कुम्भकर्ण भोलेनाथ से स्वर्ग मांग लेगा। ब्रह्मा जी ने मां सरस्वती की ओर इशारा करते हुये कहा कि इस समस्या का निवारण सरस्वती देवी ही कर सकती हैं। देवताओं ने माता सरस्वती से विनती किया जिस पर वह कुम्भकर्ण की जिह्वा पर बैठे गयीं। ऐसे में वह इन्द्रासन के जगह निद्रासन मांग लिया। श्री यादव ने कहा कि मां सरस्वती जो चाहे, सो करवा सकती हैं, इसलिये सभी छात्र-छात्राओं को सुबह-शाम पढ़ने से पहले मां सरस्वती की स्तुति अवश्य करनी चाहिये। इस अवसर पर समरजीत सरोज, रामचन्द्र प्रजापति, अच्छे लाल मौर्य, विजय कुमार, दिनेश यादव, सभाजीत प्रजापति, भगवानदीन, कृष्ण कुमार सरोज, नेहा पाठक, सुनील यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments