सूचना विभाग के मुन्नी लाल रिटायर्ड, साथियों ने दी भावभीनी विदाई
# सूचना विभाग के मुन्नी लाल रिटायर्ड, साथियों ने दी भावभीनी विदाई
जौनपुर। जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत मुन्नी लाल बीते मंगलवार को अवकाशप्राप्त हो गये जिस पर उपस्थित विभागीय लोगों सहित अन्य ने माल्यार्पण करके उन्हें विदाई देते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया। तत्पश्चात् जिला सूचना अधिकारी सुनील कन्नौजिया ने बताया कि मुन्नी लाल 37 वर्ष 10 माह 4 दिन की सेवा सकुशल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हो गये। मुन्नी लाल कार्यालय के कर्मठ एवं ईमानदार कर्मचारी रहे है। इसके बाद उनके अलावा अन्य विभागीय लोगों ने मुन्नी लाल को माल्यार्पण किया जिसके बाद स्मृति चिन्ह देकर उन्हें भावभीनी विदाई दिया। इस दौरान अन्य लोगों ने मुन्नी लाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुये उन्हें मिलनसार, मृदुभाषी, ईमानदार कर्मचारी बताया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुनील कन्नौजिया, सेवानिवृत्त अपर जिला सूचना अधिकारीद्वय राम सुभग चौहान, केके त्रिपाठी, लल्लन यादव, लाल बहादुर, लेखाकार कंचन सिंह, उर्दू अनुवादक निगार फात्मा, कृष्ण कुमार यादव, अवनीश कुमार, सुमित सिंह, अतुल शुक्ला, हरी लाल, गंगा प्रसाद चौबे, सुक्खू राम, महेन्द्र, सम्पादक आदर्श कुमार, डा. प्रमोद वाचस्पति, डा. यशवन्त गुप्ता, एके सिंह, राजेश गुप्ता, संजय उपाध्याय, प्रेम प्रकाश मिश्रा, दीपक मिश्रा, राम आसरे रजत, जुबेर अहमद, जितेन्द्र गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments