Breaking News

परिषदीय बच्चों की ब्लाक स्तरीय दक्षता परीक्षा का डीएम ने किया शुभारम्भ

# परिषदीय बच्चों की ब्लाक स्तरीय दक्षता परीक्षा का डीएम ने किया शुभारम्भ
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा शिक्षक, अभिभावक व बच्चों में सामंजस्य जरूरी है। शिक्षण व्यवस्था तभी पटरी पर चलेगी जब ये तीनों सक्रिय रहेंगे। उक्त बातें जिलाधिकारी ने शुक्रवार को सिकरारा क्षेत्र के बीआरसी व मां शारदा बालिका विद्यालय परिसर में आयोजित ब्लाक स्तरीय दक्षता परीक्षा के शुभारम्भ पर उपस्थित लोगों के बीच कही। बच्चों की दक्षता परीक्षा के उद्देश्यों पर उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले बच्चे अपने स्कूलों के उत्कृष्ट बच्चे हैं जिन्हें अपने स्कूल से बाहर निकलने का मौका मिला। ब्लाक से चयनित 5 उत्कृष्ट बच्चों को जिला स्तर की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने पर उनका उत्साह दोगुना हो जायेगा। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा उजागिर होती है। इसके पहले जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ फीता काटकर दक्षता परीक्षा का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव, विकास खण्ड अधिकारी छोटे लाल तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, ग्राम प्रधान जयंत सिंह ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। प्रतियोगिता में विकास खण्ड के 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मृत्युंजय सिंह, देशबंधु यादव, सुशील उपाध्याय, सन्तोष सिंह, अवधेश सिंह, आलोक सिंह, संयुक्ता सिंह, अवंतिका सिंह, सीमा उपाध्याय, राजीव सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, शिवम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, प्रताप यादव, विमल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments