कादीपुर में शिविर लगाकर ग्रामीणों को दी गयी जानकारी
# कादीपुर में शिविर लगाकर ग्रामीणों को दी गयी जानकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश सिंह द्वारा जारी आदेश के क्रम में धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा कादीपुर में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर को आयोजित शिविर में ग्राम विकास अधिकारी श्रुति गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा जारी वृद्धा व विधवा पेंशन, शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ योजना, कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दिया। साथ ही कहा कि जो पात्र हैं और उनका सम्बन्धित योजनाओं का आवेदन नहीं किया गया तो वे सहज जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लाभ उठा लें। श्रुति गुप्ता ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये पात्रों से उसका लाभ उठाने की अपील किया। इस अवसर पर दिनेश यादव आर्मी, भुलई यादव, दिवाकर, राजेश, सुरसत्ती, रम्पा, शीतला प्रसाद गुप्ता सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे। अन्त में ग्राम प्रधान कन्हैया लाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments