Breaking News

नेता जी की जयंती पर जनपद में हुआ ‘पढ़े जौनपुर कार्यक्रम’

# नेता जी की जयंती पर जनपद में हुआ ‘पढ़े जौनपुर कार्यक्रम’
जौनपुर। महामहिम राज्यपाल के निर्देश पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पूरे जनपद में (पढे़ जौनपुर) कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर हुआ। इसके बाबत गुरूवार को पूर्वान्ह 11 से 11.45 तक स्कूली बच्चों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अन्य लोगों द्वारा किताबें पढ़ी गयीं। इसी क्रम में जनककुमारी इण्टर कालेज में के. रविन्द्र नायक प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी जौनपुर ने जिलाधिकारी दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला सहित अन्य के साथ 45 मिनट तक किताब पढ़ा। साथ ही कहा कि यहां पर आकर मुझे अपना बचपन याद आ रहा है। किताब पढ़ने से आनन्द की अनुभति होती है। इसी क्रम में जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि पढे़ जौनपुर कार्यक्रम बच्चों में पढ़ने के प्रति रूचि डालने के लिये राज्यपाल के निर्देश पर चलाया जा रहा हैै। इसी के तहत जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम में अल्प वयस्क बैरक के बच्चांे ने प्रतिभाग किया जहां डा. ध्रुवराज ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके उपरान्त जेलर राजकुमार वर्माव व उप जेलर राजकुमार सिंह की उपस्थिति में बच्चों द्वारा एक साथ नेता जी का जीवन परिचय पढ़ा गया। इस अवसर पर लेखाकार वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रदीप अस्थाना, हेड वार्डर बिन्द द्विवेदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments