Breaking News

उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की कार्यप्रणाली से मछलीशहर के अधिवक्ता नाराज

# उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की कार्यप्रणाली से मछलीशहर के अधिवक्ता नाराज
जौनपुर। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की कार्यप्रणाली, तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने तहसील में जुलूस निकालकर नारेबाजी व हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने सभी न्यायालयों व कार्यालयों में तालाबन्दी किया। इसके पहले अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में बैठक करके अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया। अधिवक्ता भवन में अधिवक्ताओं की हंगामी बैठक में लोगों ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव व तहसीलदार सन्तोष सोनकर आये दिन अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं। जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं करते। मुकदमों के फैसले के लिये सभी न्यायालयों में बोली लगती है। तहसील में अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। निष्पक्ष न्याय मिलना असम्भव हो गया है। ऐसी स्थिति में वादकारियों व आम जनता का हित सुरक्षित नहीं हैं। सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित हुआ कि जब तक उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं होता व अधिकारियों का रवैया नहीं सुधरता तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस अवसर पर दिनेश चन्द्र सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, आरपी सिंह, प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, सुरेश बहादुर सिंह, विकास यादव, इन्दू प्रकाश सिंह, सरजू प्रसाद बिन्द, सुरेन्द्रमणि शुक्ला, हरिनायक तिवारी, लक्ष्मीशंकर पाल, संजीव चौधरी, भरत लाल, लालजी यादव, बाबू राम, महेन्द्र मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में अधिवक्ताओं ने मांगों का पत्रक शासन व जिलाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया।

No comments