गहना कोठी परिवार का वार्षिक मेगा लकी ड्रा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न
गहना कोठी परिवार का वार्षिक मेगा लकी ड्रा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न
उजार अहमद को प्रथम पुरस्कार मिला तो शारदा देवी रहीं द्वितीय
भाइयों की मेहनत व लोगों के सहयोग से मिला है यह मुकामः मोनू सेठ
जौनपुर। पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम-रामजी सेठ द्वारा मेगा लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन सहित फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। नगर के भौराजीपुर स्थित विवाह मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच श्री टण्डन ने कहा कि यह प्रतिष्ठान ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। इस प्रतिष्ठान की विशेष खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुये नये डिजाइनों में आभूषणों के खास मेल रखते हैं। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपने फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहा की पुरानी शो रूम से किया था। हम चारों भाइयों ने अपनी मेहनत सहित सहयोगियों की वजह से आज यह मुकाम हासिल किया है। विनीत सेठ ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में सोने के हालमार्क ज्वेलरी, रत्नों, उपरत्नों का विशाल संग्रह है। विशाल सेठ ने बताया कि लकी ड्रा में नीचे से प्रारम्भ करते हुये पहले 50 पीस मिक्सर ग्लैण्डर ड्रा किया गया जिसमें सभी विजेताओं की क्रम के अनुसार कूपन ड्रा के बाद पुरस्कृत किया गया। इसके बाद चतुर्थ पुरस्कार होण्डा स्कूटी के लिये ड्रा हुआ जिसमें क्रमशः बदलापुर की पुष्पा देवी, इलाहाबाद के नितिन यादव, जमुहाई के सुशील यादव रहे। तृतीय पुरस्कार में 3 मोटरसाइकिल में पूर्वांचल के राजकुमार, मनीष यादव, आजमगढ़ के अरूण यादव रहे। वहीं दूसरा पुरस्कार रॉयल इनफील्ड बूलेट सिकरारा की शारदा देवी व प्रथम पुरस्कार महिन्द्रा मराजो गौराबादशाहपुर के उजार अहमद पाये।
फर्म के अधिष्ठाता विपिन सेठ ने कहा कि जो विश्वसनीयता इस प्रतिष्ठान को प्राप्त हुआ है, उस पर खरा उतरने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अगली स्कीम शुरू होने जा रही है जिसमें विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मारूति बलेनो, द्वितीय पुरस्कार वैगनार, तृतीय पुरस्कार 2 होण्डा मोटरसाइकिल, चतुर्थ पुरस्कार 2 होण्डा स्कूटी, 5वां पुरस्कार 5 एलईडी टीवी, 6वां पुरस्कार 50 मिक्सर, 7वां पुरस्कार 50 इन्डेक्सन चूल्हा ग्राहकों को दिया जायेगा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्ज्वल सेठ, वेदांश सेठ एवं ओम सेठ ने किया। इस अवसर पर अंशू सेठ, पिण्टू सेठ, अजीत सेठ, सोमेश्वर केसरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।
फर्म के अधिष्ठाता विपिन सेठ ने कहा कि जो विश्वसनीयता इस प्रतिष्ठान को प्राप्त हुआ है, उस पर खरा उतरने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अगली स्कीम शुरू होने जा रही है जिसमें विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मारूति बलेनो, द्वितीय पुरस्कार वैगनार, तृतीय पुरस्कार 2 होण्डा मोटरसाइकिल, चतुर्थ पुरस्कार 2 होण्डा स्कूटी, 5वां पुरस्कार 5 एलईडी टीवी, 6वां पुरस्कार 50 मिक्सर, 7वां पुरस्कार 50 इन्डेक्सन चूल्हा ग्राहकों को दिया जायेगा। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत हर्षित सेठ, आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्ज्वल सेठ, वेदांश सेठ एवं ओम सेठ ने किया। इस अवसर पर अंशू सेठ, पिण्टू सेठ, अजीत सेठ, सोमेश्वर केसरवानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।
No comments