पश्चिम बंगाल से पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
# पश्चिम बंगाल से पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत
जौनपुर। पश्चिम बंगाल के आसन सोल में आयोजित इण्टरनेशनल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जौनपुर के 3 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये बांग्लादेश, नेपाल, भूटान के खिलाड़ियों को हराकर एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीता। जौनपुर के आदित्य प्रताप सिंह ने गोल्ड एवं शिवम बिन्द ने सिल्वर मेडल जीता जिसकी जानकारी होने पर जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस आशय की जानकारी उपरोक्त खिलाड़ियों के प्रशिक्षक संजय पाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं उपरोक्त खिलाड़ियों की जीत पर डा. सीडी सिंह, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अरविन्द सिंह, सचिव संजय पाल, उपाध्यक्ष वसीम अहमद निजाम, पप्पू सहित अन्य लोगों ने पदक जीत करके लौटे खिलाड़ियों का जहां मुंह मीठा कराया, वहीं माल्यार्पण करते हुये नगद पुरस्कार दिया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
No comments