जब श्रद्धालुओं पर खौलता दूध फेंक पुजारी ने स्वयं किया स्नान
# जब श्रद्धालुओं पर खौलता दूध फेंक पुजारी ने स्वयं किया स्नान
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के बंदीपुर गांव में गुरूवार को काशीनाथ की पूजा सम्पन्न हुई जहां पुजारी कभी खौलते दूध को हाथ से निकालकर श्रद्धालुओं को ऊपर फेंक रहा था तो कभी खौलते दूध से स्वयं स्नान कर रहा था। इतना ही नहीं, पुजारी ने अपना पूरा सिर हवन कुण्ड में डाल दिया लेकिन इसके बाद भी उसका कोई बाल बांका नहीं हुआ। वहीं इस दौरान उपस्थित लोग जयकारे लगाते रहे जिससे पूरा वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर पुजारी ने बताया कि यह पूजा समाज, वातावरण, पशु पक्षी आदि के सुख-समृद्धि एवं वायु प्रदूषण को संतुलित करने के लिये किया जाता है। वहीं पूजा समाप्त होने कुछ मिनट पहले पुजारी ने आयोजक के दो मासूम बच्चों का हाथ खौलते दूध में डाल दिया। करीब एक मिनट बच्चों का हाथ खौलते दूध के अन्दर था लेकिन इसके बाद भी बच्चे सामान्य मुद्रा में ही रहे। वहीं पूछे जाने पर बच्चों ने बताया कि उस समय उन्हें किसी बर्फ पर हाथ रखने की अनुभूति हुई। इस अवसर पर आयोजक सुभाष यदुवंशी, डा. ब्रजेश यदुवंशी, अमरदेव यादव, सुनील कुमार, विपिन उर्फ रवि, हरि लाल, महेन्द्र, राजकुमार, अमरनाथ,गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments