धनगर युवा वाहिनी ने सैकड़ों गरीबों को ठण्ड में पहुंचायी राहत
# धनगर युवा वाहिनी ने सैकड़ों गरीबों को ठण्ड में पहुंचायी राहत
जौनपुर। राजमाता अहिल्या बाई होलकर सामाजिक एवं शैक्षणिक ट्रस्ट द्वारा संचालित धनगर युवा वाहिनी सुजानगंज द्वारा बुधवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सुषमा पटेल विधायक मुंगराबादशाहपुर एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद पाल अध्यक्ष अपना दल पूर्वी उत्तर प्रदेश, मण्डल प्रभारी पूर्णमासी पाल, डा. अवधनाथ पाल पूर्व जिलाध्यक्ष सपा, डा. गोपाल सिंह, पाल एकता मंच के पूर्वांचल मीडिया प्रभारी पत्रकार विनोद पाल, पाल एकता मंच के जिलाध्यक्ष सुनील पाल सहित अन्य रहे। शिक्षक अश्विनी कुमार धनगर जिला प्रभारी राष्ट्रीय धनगर महासभा के आयोजकत्व कार्यक्रम में तमाम गरीबों वंचितों, विकलांगों व विधवाओं को कम्बल दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक कल्पनाथ पाल एवं संचालन शरतेन्दु विकास पाल नेता बसपा हरिपुर ने किया। इस अवसर पर सुजीत पाल, राजेश पाल, पंकज पाल, शेर बहादुर पाल, अखिलेश पाल, देवानन्द, शिवसागर पाल एडवोकेट, कुंवर बहादुर पाल एडवोकेट, रामकरण पाल प्रधान, छोटे लाल, सुरेश पाल, मैन बहादुर, वीरेन्द्र पाल अध्यापक, सर्वेश पाल अध्यापक, राधेश्याम पाल, अशोक पाल, अच्छे लाल पाल, अरविन्द पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments