योगी धु्रवराज ने किया बाल संस्कार शिविर का आयोजन
# योगी धु्रवराज ने किया बाल संस्कार शिविर का आयोजन
जौनपुर। योगी डा. ध्रुवराज बच्चों को बचपन से योग के माध्यम से संस्कारित करने के लिये संकल्पबद्ध हैं जिनका कहना है कि जिला कारागार में एक वर्ष की सेवा करने पर पता चला कि वहां निरूद्ध बच्चे गलत संस्कार, संगत, नशा प्रवृत्ति, टेलीविजन, मोबाइल से वे अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाते हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिये युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. धु्रवराज ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित की जायेगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को उपरोक्त समस्याओं से बचने के लिये कलेक्टेªट परिसर में संचालित योग कक्षा में प्रतिभाग करायें। इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी डा. हेमन्त, अशोक कुमार, शिवपूजन, दयाराम, डा. ओम प्रकाश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments