बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन अभ्युदय ने वीरेद्र यादव को किया सम्मानित
# बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन अभ्युदय ने वीरेद्र यादव को किया सम्मानित
जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन अभ्युदय द्वारा बहराइच में आयोजित राज्यस्तरीय आई.सी.टी. कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बांसबारी केराकत के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र प्रताप यादव को सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यालय में किये गये आई.सी.टी./स्मार्ट क्लास के प्रयोग के प्रस्तुतीकरण के लिये सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अब्दुल मुबीन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच श्याम किशोर तिवारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। उक्त अवसर पर सूचना एवं संचार की तकनीकी से शिक्षा को रोचक एवं प्रभावशाली कैसे बनाया जाय, इस उद्देश्य को लेकर पूरे प्रदेश से 105 बेसिक शिक्षकों ने प्रस्तुतीकरण दिया जहां कार्यशाला में 250 शिक्षक उपस्थित थे।
No comments