Breaking News

ट्रक की चपेट से बाइक सवार दो युवक घायल, हालत नाजुक

ट्रक की चपेट से बाइक सवार दो युवक घायल, हालत नाजुक
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित गौरैयाडीह के पास रविवार को दोपहर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों की हालत नाजुक होने पर बेहतर उपचार हेतु प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के रोहखुर्द कला निवासी छोटू 19 वष्र पुत्र दथरथ व अभिषेक 17 वर्ष पुत्र विजय बहादुर मोटरसाइकिल से मुंगराबादशाहपुर आ रहे थे। वे जैसे ही उपरोक्त स्थानपर पहुंचे कि प्रतापगढ़ की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गये जिसके चलते दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। पास-पड़ोस की मदद से पुलिस ने दोनों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया जहां से बेहतर उपचार हेतु प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया।

No comments