Breaking News

सर्वोत्तम चिकित्सा पद्धति है होम्योपैथः डा. रविन्द्र चौरसिया

# सर्वोत्तम चिकित्सा पद्धति है होम्योपैथः डा. रविन्द्र चौरसिया
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टीनरेन्द्रपुर में तैनात चिकित्सा प्रभारी डा. रविन्द्र चौरसिया की चिकित्सा पद्धति आम जनमानस के लिये वरदान साबित हो रही है। साथ ही क्षेत्रीय लोगों में होम्योपैथी चिकित्सा के प्रति अटूट विश्वास देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दराज से सैकड़ों की संख्या में आये मरीजों का यहां प्रतिदिन निःशुल्क उपचार हो रहा है। इस दौरान पत्र-प्रतिनिधि से हुई वार्ता के दौरान डा. रवीन्द्र चौरसिया ने बताया कि होम्योपैथी सर्वोत्तम चिकित्सा पद्धति है। इसमें जीवन पद्धति जनित बीमारी जैसे- मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, अनिद्रा, गठिया, मोटापा आदि का सफल उपचार है। सम्प्रति कैंसर जैसे जटिल रोग में भी होम्योपैथी दवाएं कारगर हैं। होम्योपैथी चिकित्सा में लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। होम्योपैथ दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और इनको एलोपैथ के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चेदानी, ओवरी आदि की गांठों का उपचार होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति में बिना सर्जरी के सम्भव है। प्रोस्टेट व किडनी में पथरी का उपचार भी होम्योपैथी से किया जा रहा है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट अवधेश सिंह, चन्दा बानो, सुशील कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments