युवाओं के प्रेरणास्रोत थे स्वामी विवेकानन्दः डा. रणजीत पाण्डेय
# युवाओं के प्रेरणास्रोत थे स्वामी विवेकानन्दः डा. रणजीत पाण्डेय
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के गांधी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय समोधपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ एक दिवसीय कार्यक्रम पर स्वामी विवेकानन्द जयन्ती समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर उनके विचारों का प्रसार किया। वहीं कालेज के प्राचार्य डा.ॉरणजीत पाण्डेय ने कहा कि स्वामी जी भारतीय संस्कृति के संवाहक एवं युवाओं का प्रेरणास्रोत थे। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डा. अविनाश वर्मा एवं डा. अवधेश मिश्र ने भी युवाओं को स्वामी जी के विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर आयुष मिश्र, अवनीश उपाध्याय, शुभंगिनी गिरी, शिवानी तिवारी, सूरज भारती, अतुल तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments