सांसद प्रमोद तिवारी का जगह-जगह हुआ स्वागत
# सांसद प्रमोद तिवारी का जगह-जगह हुआ स्वागत
जौनपुर। राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। गोरखपुर के सांसद रविकिशन के पिता के निधन पर उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने जा रहे राज्यसभा सांसद श्री तिवारी का स्वागत सिकरारा क्षेत्र के समाधगंज बाजार में डा. राकेश मिश्र ने नेतृत्व में किया गया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्रवीर विक्रम सिंह की अगुवाई में प्रतापगंज बाजार से दर्जनों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसी तरह सिकरारा, लाला बाजार, गुदरीगंज व फतेहगंज बाजार में भी श्री तिवारी का स्वागत किया गया। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में गोसाईगंज बाजार में सांसद जी का स्वागत किया गया।
No comments