ओपन क्विज कम्पटीशन प्रतियोगिता में अर्चना भारती ने मारी बाजी
ओपन क्विज कम्पटीशन प्रतियोगिता में अर्चना भारती ने मारी बाजी
जौनपुर। तारा कान्वेंट गर्ल्स इण्टर कालेज में शनिवार को ओपन क्विज कम्पटीशन का आयोजन हुआ जहां विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्पलाइन और समान शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर डीडीएस ग्रुप की संचालिका आरती सिंह ने कहा कि देश में शिक्षा की स्थिति दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है। आये दिन शिक्षा माफिया हर परीक्षाओं में धांधली से बाज नहीं आ रहे है। प्रतियोगिता में अव्वल आयी कक्षा 8 की छात्रा अर्चना भारती को प्रधानाचार्य मोती लाल मौर्य ने पुरस्कृत किया। साथ ही उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन निरन्तर होते रहने से बच्चों को अपनी विषयों के साथ देश-विदेश की भी जानकारी होती है। शिक्षक दिलरूबा परवीन को उनकी संस्था के विकास के लिये बधाई दिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी विद्यार्थी, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
No comments