राज एजुकेशनल सोसाइटी ने गरीब बच्चों के साथ मनाया पर्व
# राज एजुकेशनल सोसाइटी ने गरीब बच्चों के साथ मनाया पर्व
जौनपुर। सामाजिक संस्था राज एजुकेशनल सोसाइटी मियांपुर की प्रबंधक श्रीमती अंजू पाठक ने ठण्ड को देखते हुये गरीबों में वस्त्र, स्वेटर सहित बच्चों को लाई, चुड़ा, गट्टा, बिस्कुट, पतंग आदि का वितरण किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण लोग इन सबसे वंचित रह जाते हैं। अच्छे परिवार के बच्चे जो नित्य नये कपड़े खरीदते हैं और एक-दो बार पहनने के बाद उनके लिये वे बेकार हो जाते हैं। अगर हम किसी जरूरतमंद को दे देते हैं तो उसके लिये उनका बहुत ही महत्व है। अन्य सामाजिक संस्थाएं भी नित्य कुछ न कुछ करती ही रहती हैं। हमारा संकल्प ही सबकी सेवा करना है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान छेदी, प्यारेपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक नुजहत अंसारी, सहायक अध्यापिका नीतू गुप्ता, फरह परवीन, प्रतिमा गुप्ता, किरन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments