Breaking News

अब घर बैठे डाकिया से अपने बैंक खाते से निकालें रूपयेः डाक निदेशक

# अब घर बैठे डाकिया से अपने बैंक खाते से निकालें रूपयेः डाक निदेशक
जनपद में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के 57 हजार खाते हैंः राम निवास
जौनपुर। यदि आप सुदूर क्षेत्र में रह रहे हैं और जहां पर बैंक की शाखा या एटीएम सुविधा नहीं है तो अब आपको पैसे निकालने के लिये परेशान होने की जरूरत नहीं है। शहरों में भी बैंक या एटीएम की लाइन में लगने की बजाय अब घर बैठे क्षेत्रीय डाकिया के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। बस आपका खाता आधार और मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिये। उक्त बातें जौनपुर दौरे पर आये लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कही। उन्होंने आगे बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सेवा के तहत इसका लाभ उठाया जा सकता है। इसी क्रम में जौनपुर मण्डल के अधीक्षक डाकघर राम निवास कुमार ने बताया कि जनपद में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के लगभग 57 हजार खाते खुले हैं। लगभग 2500 लोगों ने घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से राशि आहरित की है। इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं में सहायता राशि लाभार्थियों को उनके घर पर प्रदान की जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि आईपीपीबी न सिर्फ अपने खातों से, बल्कि अन्य बैंकों के आधार लिंक्ड खातों से भी ग्राहकों को धनराशि आहरित करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके लिये 21 जनवरी को जौनपुर डाकमण्डल के सभी उप डाकघर एवं शाखा डाकघर में विशेष ड्राइव चलाया जायेगा।

No comments