Breaking News

काशी महोत्सव में जौनपुर की विदुषी सम्मानित

# काशी महोत्सव में जौनपुर की विदुषी सम्मानित
जौनपुर। वाराणसी व्यापार मण्डल व वीमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी द्वारा आयोजित काशी महोत्सव जलवा-2020 ए बिग ट्रेड फेयर में जिले की बाल गायिका विदुषी वर्मा को पूर्वांचल विकास परिषद के उपाध्यक्ष डा. दयाशंकर मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बाल गायिका विदुषी ने कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना से किया जिसके बाद एक से बढ़कर एक भजन सुनकर उपस्थित लोग मंत्र-मुग्ध कर दिया। वहीं विदुषी के साथ तबले पर अखिलेन्द्र मिश्रा व हारमोनियम पर नीरज पाण्डेय ने संगत किया। इस अवसर पर अजीत सिंह, डा. तारिक बदरूद्दीन शेख, शिव प्रकाश, आशुतोष गुप्ता, अनुपमा जायसवाल, सरिता बरनवाल, विनय वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये अतिथियों का स्वागत सोसाइटी की अध्यक्ष सोनी जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी शर्मा व शिल्पी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

No comments