Breaking News

मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य मेले में 238 लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार

# मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य मेले में 238 लोगों का हुआ निःशुल्क उपचार
जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टीनरेन्द्रपुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य योजना के तहत चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश रावत के संयोजन में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सा मेला का उद्घाटन शिक्षाविद् एवं प्रधानपति राना प्रताप सिंह ने किया। चिकित्सकों की टीम में डा. विवेकानन्द कुशवाहा, आयुर्वेद के डा. बब्बन प्रसाद, यूनानी चिकित्सा की डा. फहमीदा खातून, होम्योपैथी के डा. रविन्द्र चौरसिया मौजूद रहे। इस दौरान एक गर्भवती महिला का एचआईवी, वीडीआरएल, हीमोग्लोबिन के अलावा दो मरीजों की तपेदिक जांच के साथ 10 रोगियों के हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच की गयी। जांच व औषधि वितरण के लिये लैब असिस्टेंट अजीत शर्मा, फार्मासिस्ट डा. अवधेश सिंह, विजय यादव, वार्ड ब्वाय राहुल खरवार, चन्दा बानो, एएनम नीलम श्रीवास्तव, आप्टोनेट्रिक्स अखिलेश कौशल, सुशील कुमार उपस्थित रहे। मेले में 238 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments