Breaking News

विहिप का प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी 26 को

# विहिप का प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी 26 को
जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त के जौनपुर प्रभाग द्वारा एक दिवसीय प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जो 27 फरवरी दिन गुरूवार की सायं 4 बजे से कलेक्टेªट प्रेक्षागृह में होगी। गोष्ठी के मुख्य अतिथि मिलिन्द परांडे केन्द्रीय महामंत्री हैं तथा अध्यक्षता डा. कीर्ति सिंह पूर्व कुलपति करेंगे। इस आशय की जानकारी डा. राकेश चन्द दूबे जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

No comments