Breaking News

रासेयो के 5वें दिन स्वयंसेवकों ने किया योगाभ्यास

# रासेयो के 5वें दिन स्वयंसेवकों ने किया योगाभ्यास
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के 5वें दिन रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने पतंजलि युवा भारत समिति के महाविद्यालय प्रभारी राज यादव के दिशा निर्देशन में विभिन्न योगों का अभ्यास किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने तनाव एवं चिंता से मुक्ति दिलाने में सहायक आसनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने जुलाहा बस्ती में सर्वे कार्यक्रम भी चलाया। शिविर के दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूविवि के प्रबन्ध संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के शिविर के माध्यम से छात्रों की रचनात्मक क्षमता का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डा. अजय दुबे ने कहा कि इस तरह के शिविर के माध्यम से छात्रों में श्रेष्ठ नागरिक एवं सामाजिक गुणों का विकास होता है। गोष्ठी का संचालन उर्वशी ने किया। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र यादव, धर्मसेन सिंह, नीलेश पाठक, मनोज विश्वकर्मा, पूजा, रूपा, प्रियांशी, मृदुला, सीमा, अनुपम, आंचल, रिया, वन्दना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. अरविन्द उपाध्याय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments