Breaking News

टीडीएमसी का 7वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न, बच्चों ने बिखेरा जलवा

# टीडीएमसी का 7वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न, बच्चों ने बिखेरा जलवा
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के तिलकधारी मेमोरियल कालेज (टीडीएमसी) राजेपुर का 7वां वार्षिक समारोह सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर रहे। टीडीपीजी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुये मां की ममता, वृद्धा आश्रम, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, सेव नो टू प्लास्टिक, सेव एनिमल, सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा अटैक, स्वच्छता अभियान, घूमर डांस, कौव्वाली, भांगड़ा, लावड़ी, कलिपट्टू, डांडिया, कथक डांस, राष्ट्रीय एकता, फैशन शो, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना सहित अन्य विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं वृद्धा आश्रम पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटिका ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिया। इसके बाद मंचासीन समस्त अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये बच्चों को उत्साहवर्धन किया। संस्थापक/चेयरमैन डा. (कैप्टन) इन्द्रजीत सिंह ने बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभा को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। इसी क्रम में समस्त अतिथियों ने विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात् उत्कृष्ट शिक्षिकाओं व अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. रमाशंकर सिंह, डा. एससी वर्मा, डा. एसएस चौहान, डा. सुभाष चन्द्र सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, बद्री सिंह, डा. हरिशंकर सिंह, डा. एसके सिंह, डा. आरपी सिंह, रामचन्द्र सिंह, समाजसेवी आलोक सेठ, राधेरमण, धर्मेन्द्र सेठ, शशांक सिंह, संजय सेठ, समाजसेवी सर्वेश जयसवाल, अतुल जायसवाल, मनीषदेव, शिक्षक नेता अतुल प्रकाश सिंह, संजय बैंकर, चन्द्रशेखर जायसवाल, भरत सेठ, आशुतोष जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, हाफिज शाह, रतन सीकरी, रवि मिंगलानी, तरनजीत सिंह, रमेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, डा. चंदन नाथ गुप्ता, ज्ञानेन्द्र सिंह, डा. वाईएन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या अर्चना सिंह, आठवीं की छात्रा अनुपमा श्रीवास्तव, श्रेया राय व सातवीं के छात्र प्रज्ज्वल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में प्रबंधक दिलीप सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments