Breaking News

अनियंत्रित ट्रक बना काल, आधा दर्जन वाहनों को रौंदा

# अनियंत्रित ट्रक बना काल, आधा दर्जन वाहनों को रौंदा
बी फार्मा छात्र की हुई दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल
जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे के बंजारेपुर गांव के पास शुक्रवार जौनपुर से आजमगढ़ की तरफ गिट्टी लादकर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने ताण्डव करते हुये आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी तथा 4 घायल हो गये। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर जमकर धुनाई किया जहां घटना के आधे घण्टे बाद पहुंचे थानाध्यक्ष के बीच-बचाव करने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गिट्टी से लदी तेज रफ्तार की ट्रक जैसे ही कस्बे के बंजारेपुर के पास पहुंची कि तभी नशे में धुत चालक का ट्रक से नियंत्रण खो गया। इसके बाद तो ट्रक साक्षात काल बन गया जो आजमगढ़ के खासडीह निवासी रोहित की स्कार्पियो, आजमगढ़ के सहनुडीह निवासी राजेन्द्र राय की कार, कस्बा निवासी तारा जायसवाल की जौनपुर की तरफ जा रही पिकअप और असलम के खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुये तीन मोटरसाइकिलों को कुचलते हुये सड़क किनारे एक मकान में घुस गयी। इस हादसे हादसे में प्रसाद इन्स्टीच्यूट कालेज के लगभग 21 वर्षीय छात्र चन्दन यादव निवासी सैदपुर जनपद गाजीपुर की मौत हो गयी। तथा इसी कालेज के नितिन यादव 22 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को चिकित्सकों ने सदर अस्पताल से बीएचयू भेज दिया। वहीं असगर 22 वर्ष व शमीम 21 वर्ष भी गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा पिकअप में बैठी विनीता तिवारी 37 वर्ष पत्नी कन्हैया निवासी सरायमोहन थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को भी चोट लगी। हादसे के बाद घण्टों तक कस्बे से लेकर जिवली तक करीब 3 किमी जाम की स्थिति बनी रही। उधर पुलिस ने मृत छात्र को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

No comments