Breaking News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन

# पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यलय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में शनिवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें देश विदेश में बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत विभाग के पुरातन छात्रों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. रंजना प्रकाश ने कहा कि 1990 में स्थापित इस विभाग ने कई मील का पत्थर सफर तय किया है। विभाग के छात्र देश विदेश के एमएनसी में शीर्ष स्थान पर कार्यरत हैं। ऐसे में इस प्रकार का आयोजन विभाग में पढ़ रहे छात्रों को प्रेरित करता है। व्यवसाय प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ. मुराद अली ने विभाग के उपलब्धि की रूपरेखा प्रस्तुत किया। पीयूएमए के अध्यक्ष तथा न्यूट्रासर्जिटेक के निदेशक राजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी पुरातन छात्र, विभाग के छात्रों का हित करने में दृढ़ निश्चित है। एफएमएस के डीन अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ शिवम चिटकारिया तथा आयुषी वर्मा ने किया। इस अवसर पर संजीव दुबे, रजत श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, राजन कुमार, सच्चिदानंद यादव, राजकुमार श्रीवास्तव, डा. संजय मेहरा, संजीव दुबे आदि उपस्थित रहे। स्वागत अमित वत्स एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. मुराद अली ने किया।

No comments