Breaking News

पूविवि की फोटोग्राफी कार्यशाला शाही किले में हुई सम्पन्न

# पूविवि की फोटोग्राफी कार्यशाला शाही किले में हुई सम्पन्न
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रही यात्रा लेखन एवं फोटोग्राफी विषयक कार्यशाला का समापन रविवार नगर के शाही किले में हुआ जहां प्रख्यात यात्रा लेखिका एवं फोटोग्राफर डा. कायनात काजी ने नये नजरिये से शाही किले के विभिन्न भागों को कैद करके पत्रकारिता के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी कला से परिचित कराया। इस दौरान जनसंचार विभाग के पत्रकारिता विषय के बच्चों लाइट के महत्व को बखूबी से समझाया। इसी क्रम में पूविवि के जनसंचार विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने कहा कि केंद्रीय प्लेसमेंट, प्रशिक्षण सेल एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला ने अपने उद्देश्यों को पूर्ण किया। वहीं कार्यक्रम संयोजक डा. दिग्विजय सिंह राठौर ने तीन दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को लेखन व फोटोग्राफी कला की बारीकियों से परिचित कराने के लिये डा. कायनात काजी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. प्रतीक मिश्रा, डा. दयानन्द उपाध्याय, डा. अवध बिहारी सिंह, आनन्द सिंह, जव्वार हुसैन, जावेद अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments