इसहाक बाबा के उर्स में उमड़ी जायरीनों की भारी भीड़
# इसहाक बाबा के उर्स में उमड़ी जायरीनों की भारी भीड़
जौनपुर। नगर के विशेषरपुर अन्तर्गत हमजा चिश्ती बाबा के बगल स्थित कादरी कामली इसहाक शाह बाबा का 10वें दौर के उर्स पर जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ी जहां सभी ने मन्नत मांगी। उर्स में महफिले शमां सजाने के साथ बाबा की मजार पर चादर व गुलपोशी करके फातेहा पढ़ी गयी। उर्दू बाजार स्थित कादरी कामली इसहाक शाह बाबा के आवास पर देश के विभिन्न कोनों से बाबा के चाहने वाले सहित मुरीदैन आये। सभी सिर पर गागर व चादर रखकर उनके आवास से मजार तक गये। हफीज जौनपुरी, गुड्डू सहित अन्य कौव्वालों ने पूरे रास्ते भर कौव्वाली का नजराना पेश किया। तत्पश्चात मजार पर पहुंचकर गुलपोशी व चादरपोशी करके लोग मन्नत-मुराद में मशगूल हो गये। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुये मदरसा हनफिया के मौलाना हश्शाम जाफरी ने तकरीर किया। इसके पहले शेर वाली मस्जिद के पेश इमाम कारी जिया ने नात पढ़कर लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मोहम्मद आफाक, इरफान, अलाउद्दीन, मो. जमील, मो. लतीफ, शफीक, इम्तेयाज अहमद, मुनव्वर, सरदार हुसैन, हलीम, महबूब, जुबैर अहमद, मुनीर अहमद, गुलाम हुसैन, अन्नू, मोहम्मद अशफाक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments